देवास। दिसंबर के अंतिम दिनों में जिले के सतवास थाने में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद जिले से लेकर राजधानी और दिल्ली तक हंगामा मच गया था। पुलिस ने विवेचक कक्ष में फांसी लगाने की बात कही थी वहीं स्वजनों ने पुलिस पर हत्या तक के आरोप लगाए थे। घटना में दो दिनों तक जमकर बवाल हुआ था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है जिस महिला के शिकायती आवेदन पर युवक मुकेश लोंगरे को बयान के लिए थाने लाया गया था उस महिला ने सतवास में अपने मकान में फांसी लगाकर सोमवार को आत्महत्या कर ली।

  • सतवास थाने के एसआई गौरव नगावत के अनुसार महिला रुखसाना की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
  • सतवास में महिला डॉक्टर की उपलब्धता नहीं होने पर कन्नौद के सरकारी अस्पताल में शव पहुंचाकर पीएम करवाया गया।
  • हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से इनकार किया है कि महिला ने फांसी क्यों लगाई। इसके कारणों की जांच की जा रही।
  • पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त महिला द्वारा मुकेश की शिकायत पुलिस से पूर्व में भी कई बार की जा चुकी थी।
  • गौरतलब है कि घटनाक्रम के अगले दिन 29 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने टीआई आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया था।