बाघापुराना: बाघापुराना शहर में बड़े स्तर पर चोरी और डकैती की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है।

बता दें कि गत 5 जनवरी को मुदकी रोड पर शैलर, आड़त और पेट्रोल पंप पर चोरों ने धावा बोला था। मिली जानकारी के अनुसार अब आज 7 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे चोरों ने निहाल सिंह वाला रोड और माणूके में शैलरों और पेट्रोल पंपों को निशाना बना कर 4 जगह पर चोरियां की है। इस कारण मालिकों का भारी नुकसान हुआ है और व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन के खिलाफ रोष जताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि चोर एक शैलर की सेफ उठाकर ले गए हैं। इसके रोष के चलते आज 7 जनवरी को व्यापारियों ने जनता धर्मशाला में एक बड़ी सभा रखी है।