जालंधर से अहम खबर सामने आई है जिसे पढ़ आप भी भावुक हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार मां और बेटे ने एक साथ दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में सिर पर गहरी चोट लग गई जिसके चलते सिर से काफी खून बह गया। सिर से खून बहता देख मां जोर-जोर से चीख पड़ी और वह भी बेसुध होकर वहीं गिर गई।

लोगों ने मां-बेटे को अस्पताल दाखिल करवाया जहां कुछ देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। मां की पहचान शारदा व बेटा प्रवेश कुमार उर्फ घग्गी निवासी शीतल नगर जालंधर के रूप में हुई है।

वहीं बताया जा रहा है कि मृतक प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी नशे का आदी था। उसने नशे का टीका लगाया जिसके चलते वह नशे में होने के कारण गिर गया और उसे काफी गहरी चोटें आई थी और उसके सिर से काफी खून बह गया। वहीं पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित साफ होगी। वह अभी बनती कानूनी कार्रवाई कर रही है।