जालंधर में फोन पर बात कर रहे युवक की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जमीन पर पड़ी नंगी तार से करंट लगने के कारण फोन पर बात कर रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्की (21) के रुप में हुई है।

जानकारी मिली है कि लक्की लंबा पिंड चौक के नजदीक पैदल जा रहा था। इस दौरान वह फोन पर बात कर रहा था कि उसका पैर अचानक जमीन पर गिरी बिजली की तार पर आ गया। इसके चलते उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।