भारत में कई बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं, जिनकी धरपकड़ भी अब पुलिस कर रही है. ज्यादातर ये बांग्लादेशी दिल्ली में पनाह लिए हुए हैं. अब सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने पिछले 6 दिनों में 9 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. इनमें से 7 बांग्लादेशियों को नवी करीम के होटल से पकड़ा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बांग्लादेशी भारत कैसे आते हैं और डंकी रूट क्या है.
दरअसल डंकी रूट का इस्तेमाल अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने के लिए किया जाता है. बांग्लादेश के कई नागरिक इसी रूट से भारत में दाखिल होते हैं. ये लोग पहले पश्चिम बंगाल और फिर त्रिपुरा से होते हुए दिल्ली पहुंचते हैं. अगर आसान तरीके से समझा जाए, तो जिन लोगों को वैध तरीके से किसी देश में दाखिल होने की इजाजत नहीं मिलती या जिनके पास सही दस्तावेज नहीं होते. वह इस डंकी रूट को अपनाते हैं.
14 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया
इस डंकी रूट के जरिए ही कई बांग्लादेशी भारत आ चुके हैं. अब तक सेंट्रल दिल्ली पुलिस कुल 14 बांग्लादेशियों को हिरासत में ले चुकी है और उन्हें FRRO भेज चुकी है. इनमें से भी कुछ आरोपी डंकी रुट के जरिए पहले पश्चिम बंगाल और फिर त्रिपुरा, इसके बाद दिल्ली आए. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो टूरिस्ट वीजा से भारत आए फिर उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए और भारत में ही रहने लगे.
एक नागरिक को भेज चुकी उसके देश
जिन 14 बांग्लादेशियों को पुलिस ने अब तक हिरासत में लिया है. उन्हें फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के पास भेज दिया गया है. यहां पर इन लोगों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. इससे पहले दिल्ली पालम से भी एक बांग्लादेशी नागरिक को उसके देश वापस भेजा गया, जो अवैध तरीके से भारत में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक वह पिछले करीब तीन सालों से दिल्ली में रह रहा था