पंजाब में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने  बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे राज्य में ठंड और बढ़ जाएगी।

विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश की संभावना बनी हुई है, यानी कि 9 जनवरी से हवाएं चलेंगी, जिससे पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। आने वाले दिनों में कई राज्यों में बादल छाए रहने से धूप के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बादल बनने का सिलसिला आने वाले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। वहीं उत्तर-भारत के कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।

वहीं मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा 6 से 8 जनवरी तक धुंध संबंधी यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत सावधानी अपनाने की हिदायतें जारी की गई है क्योंकि  वाहनों की दुर्घटनाओं में एकाएक बढ़ौतरी हुई है, जिसके चलते सावधान रहने की जरूरत है। मौसम का आलम यह है कि पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच अलर्ट के चलते खराब मौसम की आशंका सामने आ चुकी है, जोकि आम लोगों के लिए दिक्कतों का कारण बन सकती है।