लुधियाना: औद्योगिक नगर लुधियाना का मेयर बनाने के लिए पार्षदों के जरूरी आंकड़े से कुछ दूर आम आदमी पार्टी निगम सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए जहां दूसरी पार्टियों के पार्षदों के संपर्क में है, वहीं पार्टी के भीतर भी मेयर का नाम फाइनल करने को लेकर खूब माथापच्ची हो रही है।

सूत्र बताते हैं कि पार्टी जहां किसी महिला पार्षद को मेयर की कुर्सी पर बैठाने का फैसला कर चुकी है, वहीं कुछ विधायक इसके पक्ष में नहीं हैं कि किसी महिला पार्षद को मेयर बनाया जाए। इसी खींचतान में पार्टी ने अब लुधियाना के 1 मंत्री समेत 6 विधायकों की मीटिंग चंडीगढ़ में मंगलवार को बुलाई है जिसमें मेयर के नाम पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।  सूत्रों की मानें तो पार्टी ने पहले मेयर के लिए 3 नाम फाइनल किए थे जिनमें से किसी एक के नाम पर मुख्यमंत्री की सहमति से मोहर लगनी थी लेकिन अपने हलके के पार्षद को मेयर बनाने के लिए जोर लगा रहे विधायकों ने फिर से हाईकमान के साथ संपर्क साधा ताकि मेयर का नाम फाइनल करने से पहले उनकी भी राय ली जाए।

बताया जा रहा है कि पार्टी अपने विधायकों को भी नाराज करने के मूड में नहीं है जिसके चलते मेयर के नाम की घोषणा से पूर्व विधायकों की 7 जनवरी को पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने मीटिंग बुलाई है ताकि  उनकी भी सहमति ली जाए लेकिन इस मीटिंग में जो भी तय होगा, उसके बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और दिल्ली हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 3 विधायकों ने पार्टी को सुझाव दिया है कि किसी अनुभवी पार्षद को मेयर का पद दिया जाए ताकि निगम हाऊस में विपक्ष के हमलों को भी संभाला जा सके। वहीं एक विधायक किसी महिला पार्षद को मेयर बनाने के पक्ष में हामी भर चुका है। अब देखना यह है कि मंगलवार को होने वाली मीटिंग में मेयर का नाम फाइनल होता है या नहीं। वहीं सूत्र बताते हैं कि मेयर पद के लिए अब तक पार्टी राकेश पराशर, तनवीर सिंह धालीवाल, प्रिंसीपल इंद्रजीत कौर, निधि गुप्ता, अमन बग्गा आदि के नामों पर विचार कर चुकी है।