चंडीगढ़: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, नरेश उप्पल उत्तर भारत का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट, यमुनानगर के सुरेंद्र मेहता उत्तर भारत का महासचिव, अंबाला के तरूण कपूर को उत्तर भारत का कोषाध्यक्ष, मेवा राणा उत्तर भारत संगठन मंत्री, दीपक मिगलानी, पवन चोपड़ा आदि कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सर्व समिति से फैसला किया गया है।
पहले की तरह इस बार भी मीडिया जगत में अहम भूमिका निभाने वाली तीन शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा । जिसमें भिवानी जिला के युवा नितिन वालिया को लाला जगत नारायण अवार्ड, कुरुक्षेत्र से दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिंदल को पत्रकारता रत्न अवॉर्ड व शाहबाद मारकंडा से पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत गुप्ता को पत्रकारता अलंकार अवार्ड दिया जाएगा।
एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार साथियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करता है। भले ही वे किसी भी संगठन से क्यों ना जुड़े हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगठन सामाजिक क्षेत्र में लिक से हटकर काम करने वाली सामाजिक हस्तियों को भी सम्मानित करता है। बता दे की भिवानी के युवा नितिन वालिया हरियाणा वाटिका, वाटिका टाइम्स सहित तीन अखबारों का संचालन कर मीडिया जगत में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी प्रकार से शाहाबाद मारकंडा के लगभग 75 वर्षीय वयोवृद्ध रणजीत गुप्ता प्रतिष्ठित अखबार पंजाब केसरी तथा ट्रिब्यून में तकरीबन 4 दशकों से भी अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे ही विनोद जिंदल भी दैनिक ट्रिब्यून में कई दशकों से पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं।
धरणी ने बताया कि संगठन द्वारा समय-समय पर किसी भी तरह की विपदा में आए पत्रकार साथियों की आर्थिक तौर पर भी मदद करने में पीछे नहीं है ।जिसमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई पत्रकार साथियों को लाखों रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। इसके अलावा मीडिया वेलबिग संगठन उत्तर भारत का एकमात्र संगठन है जो की बिना किसी प्रकार की फीस के इससे जुड़े सभी सदस्यों तथा पदाधिकारी का बीमा व सदस्यता निशुल्क करता है।
विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे
एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल कर्ण लेक पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमें हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शामिल होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में जगत क्रांति अखबार के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व उपकुलपति और वरिषठ पत्रकार डॉ. चतर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक गुरुग्राम मेल यादराम बंसल शामिल होंगे। इन सभी ने अभी तक अपनी स्वीकृति कार्यक्रम के लिए एमडब्ल्यूबी की कार्यक्रम आयोजन समिति को दी है। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने दी। आयोजन समिति में केसी आर्य़ (चेयरमैन), दीपक मिगलानी (डिप्टी चेयरमैन), मेवा सिंह राणा (संगठन मंत्री), संजय भुटानी, भुवनेश झंडई (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), पवन चोपड़ा, सुनील सरदाना, तारा ठाकुर व अनिल दत्ता शामिल हैं।