उत्तर प्रदेश का एक जिला इन दिनों सुर्खियों में है. इस जिले में कभी सरेआम बीजेपी विधायक को थप्पड़ मार दिया जाता है तो कभी बीजेपी विधायक के घर में घुसकर फायरिंग कर दी जाती है. ताजातरीन मामला इस जिले के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी को लेकर है, जिन पर बीजेपी के ही एक-दो नहीं… बल्कि 8 विधायकों ने माफिया का फोन उठाने का आरोप लगाया है. यह जिला है लखीमपुर खीरी और जिस एसपी पर आरोप लगा है, वो हैं IPS गणेश प्रसाद साहा.

2013 बैच के आईपीएस अफसर गणेश प्रसाद साहा को यूपी सरकार ने 12 जनवरी 2023 को लखीमपुर खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया था. इससे पहले वह नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थे. तेज तर्रार आईपीएस अफसर गणेश प्रसाद साहा गोरखपुर में एसपी सिटी, इलाहाबाद और देवरिया में एएसपी के पद पर रहे थे. फिर उन्हें बांदा जिले का पुलिस कप्तान भी बनाया गया था. वहां से उनका तबादला नोएडा किया गया था.

UPSC में मिली थी 373वीं रैंक

1981 में जन्मे गणेश साहा मूल रूप से बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने 2013 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था. उन्हें 373वीं रैंक मिली थी, जिसके बाद उन्हें IPS बनने का मौका मिला. गणेश प्रसाद साहा ने अपने गांव के हिंदी मीडियम स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की थी.

घायल होने के बावजूद संभाला था मोर्चा, मिला पराक्रम पदक

इलाहाबाद में बतौर एएसपी तैनाती के दौरान आईपीएस गणेश साहा काफी सुर्खियों में रहे थे. दरअसल, 7 जून 2017 को झूसी थाना क्षेत्र में हुई एक घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम किया था. इस दौरान पथराव और फायरिंग हुई थी. इसमें एएसपी गणेश साहा घायल हो गए थे. बावजूद इसके उन्होंने कमान संभाले रखी और स्थिति को कंट्रोल किया. अपने इस अदम्य साहस की वजह से उन्हें पराक्रम पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

चाय पिलाने वाले से कराया था बिल्डिंग का उद्घाटन

वहीं बांदा में अपनी तैनाती के दौरान आईपीएस गणेश साहा उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन अपने फॉलोवर हाफिज बेग से करवाया था. हाफिज बेग, 27 सालों से पुलिस अधीक्षक दफ्तर में चाय पिलाने का काम कर रहे थे. एसपी गणेश साहा ने एसपी आफिस कैंपस के नवनिर्मित भवन में मीडिया सेल का उद्घाटन खुद करने की बजाय चाय पिलाने वाले फॉलोवर हाफिज बेग से करवाया था.

BJP विधायकों ने की IPS गणेश साहा की शिकायत

हालांकि, लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के कुछ महीने बाद ही आईपीएस गणेश साहा पर कई तरह के आरोप लगने लगे थे. कुछ महीने पहले जब बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को सरेआम थप्पड़ मारा गया था, तब भी एसपी गणेश साहा की पुलिस पर आरोप लगे थे. कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक सौरभ सिंह के आवास पर घुसकर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बीजेपी के 8 विधायकों ने एसपी गणेश साहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी विधायकों का आरोप है कि लखीमपुर के एसपी केवल माफिया से बात करते हैं, हमारा फोन नहीं उठाते, हमारी बात तक नहीं सुनते हैं. इस मामले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू और विनोद शंकर अवस्थी ने लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की और एसपी गणेश साहा को हटाने की मांग की है.