घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते मंगलवार को दिल्ली और अन्य शहरों से लखनऊ आने-जाने वाली कई हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो का विमान 6E 5090 मंगलवार शाम 5:50 बजे रद्द कर दिया गया. जबकि किशनगढ़ से लखनऊ आने वाला स्टार एयर का विमान एस5222 चार घंटे की देरी से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच सका.

इसी तरह, दिल्ली से लखनऊ आने वाले अन्य विमानों में भी देरी देखी गई. दिल्ली से दोपहर 2:35 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान लगभग 3 घंटे, दिल्ली से शाम 6:50 बजे आने वाला इंडिगो का विमान करीब एक घंटा. और कुआलालम्पुर से लखनऊ आने वाला एयर एशिया का विमान भी एक घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचा. वहीं, लखनऊ से अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में भी देरी हुई. जिसमें लखनऊ से किशनगढ़ जाने वाला एयर एशिया का विमान करीब तीन घंटे. वाराणसी जाने वाला इंडिगो का विमान सवा घंटे और दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान करीब दो घंटे देरी से उड़ान भर सका.

रेल यातायात भी प्रभावित

कोहरे और सर्द हवाओं के कारण ट्रेन यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से चल पाई. प्रमुख देरी से चलने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:

12203 गरीब रथ 2:15 घंटे 02569 नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 3 घंटे 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 2 घंटे 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 1 घंटे 19615 कामाख्या एक्सप्रेस 4 घंटे 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 2 घंटे 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस 2:30 घंटे

अंबाला कैंट से निकलने वाली ट्रेनों में देरी

अंबाला कैंट की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 3.30 घंटे 22317 सियालदाह-जम्मूतवी 1.30 घंटे 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 1.40 घंटे 12715 नांदेढ़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 2 घंटे 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटे

कोहरे का असर आम जनजीवन पर

मंगलवार सुबह कोहरे और बादल के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही. सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. घने कोहरे की वजह से दोपहर 11 बजे तक सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पाए. ठंड और कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन यातायात ही नहीं, बल्कि आम जनजीवन पर भी पड़ा.