लुधियाना : पतंग बाजी सीजन शुरू होने से पहले चाइना डोर के घातक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। इस बीच एक खबर लुधियाना से सामने आ रही है, जहां पर एक एक चाइन डोर कार से लगी। इस दौरान डोर कार के बम्पर को काटते हुए अंदर से निकल गई। अगर यही चाइन डोर किसी व्यक्ति के लग जाती तो शायद बड़ा हादसा हो जाता।

वहीं घातक चाइना डोर एक बच्चे के हाथों व गले में लग गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं चाइना डोर ने मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों को निशाना बनाया। इस दौरान व्यक्ति की दोनों बाजू पर चाइन डोर लगी जिससे उसके जैकेट व नीचे से पहने हुए कपड़े फट गए और उसके छोटा सा कट भी लगा है। अगर उसने सर्दियों के कपड़े नहीं पहने होते तो शायद बड़ा हादसा हो सकता है।

प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके शहर में चाइना डोर धड़ल्ले से बिक रही है। चाइना डोर के कारण कई बेगुनाह लोगों की मौतें होने के बावजूद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।