पंजाब में शादी के बंधन में बंधने जा रहे लोगों के लिए खास खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि, पंजाब में अंतरजातीय विवाह योजना के तहत अब आवेदन करने वाले जोड़ों को 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। यही नहीं, अब आवेदक को भुगतान के लिए पोस्ट आफिस भी नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उसे ऑनलाइन सुविधा मिल जाएगी।

केंद्र सरकार ने 2017 में यह रकम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी, लेकिन अब पंजाब ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सांझा की जाती है, लेकिन 2021 में पंजाब को केंद्र से योजना में कोई फंड नहीं मिला। इसके चलते योजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही। राज्य में 2018-19 से अब तक (दिसंबर 2024) 3000 आवेदन लंबित हैं। हर साल विभिन्न जिलों से करीब 500 नए आवेदन आ रहे हैं, लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण आवेदकों को कार्यालयों में भटकना पड़ रहा है।

बता दें कि राज्य में अंतरजातीय विवाह योजना 1986-87 में शुरू की गई थी। तब विवाहित जोड़े को 15 हजार रुपये मिलते थे। 2004 में यह रकम बढ़कर 50 हजार हो गई। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर का कहना है कि पहले भुगतान के लिए आवेदक को पोस्ट आफिस जाना पड़ता था, अब ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि मामले में जो भी आवेदन लंबित हैं उन्हें जनवरी 2025 निपटा दिए जाएंगे।