मोहाली : नए साल से एक दिन पहले मोहाली में एक भीषण हादसे में मर्सिडीज कार ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे के दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन लोगों ने यह हादसा देखा उनका दिल दहल गया।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आज तड़के सुबह का बताया जा रहा है। फेज-3 बी2 की मार्किट नजदीक फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी का कर्मचारी बाइक पर सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
बाद में इसी कार ने एक अन्य व्यक्ति को चपेट में ले लिया। फिर कार एक पेड़ से टकराकर पलट गई। इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें PGI रैफर किया गया है। कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।