जालंधर : बारिश में बिजली गुल रहना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना जिसके चलते लोग पावरकॉम की नीतियों को कौसते हुए देखे गए। कई इलाकों में दोपहर के समय गुल हुई बिजली रात तक चालू नहीं हो पाई जिसके चलते लोगों के घरों में इन्वर्टर भी जवाब दे गए और घरों में अंधेरा छा गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद फाल्ट का समय पर समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी उठाने को मजबूर होना पड़ा।
बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं के चलते आज बिजली सिस्टम अस्त-व्यस्त हुआ नजर आया जिसके चलते पावरकॉम के कर्मचारियों को कड़ी मश्कत करनी पड़ी। इसी बीच फाल्ट संबंधी 5500 से अधिक शिकायतें मिली। पावरकॉम द्वारा निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है लेकिन कुदरत के आगे विभाग बेबस नजर आता है। हर बार बारिश के दौरान विभागीय सिस्टम घुटने टेक देता है और उपभोक्ता परेशान होते हैं।
वीरवार की रात को मौसम खराब होना शुरू हो गया था, इसी क्रम में रात 1 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई। वहीं, सुबह कई इलाकों में बत्ती गुल के समाचार सुनने को मिले। इसी क्रम में दोपहर के समय बारिश तेज होने के बाद शिकायतों का सिलसिला तेजी से बढ़ता रहा और शाम के बाद शिकायतों की झड़ी लग गई। सर्कल की विभिन्न डिवीजनों में दोपहर तक फाल्ट ठीक न होने पाने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत पेश आई। तेज हवाओं के कारण फाल्ट बढ़ने संबंधी शिकायतें भी मिली, जिसपर दिनभर कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
वहीं, दोपहर के समय विभाग ने एहतियात के तौर पर विभिन्न इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी ताकि तेज हवाओं के कारण तारें आपस में जुड़ने से बड़ा फाल्ट न पड़ जाए। लंबे समय तक रूक-रूक कर हुई बारिश ने बिजली सिस्टम को काफी नुक्सान पहुंचाया। हालात समान्य होने पर विभाग द्वारा जब बिजली चालू की गई तो कई इलाकों में फाल्ट से सप्लाई बहाल नहीं हुई।
लोगों को जब पता चला कि उनके इलाके में फाल्ट की वजह से बिजली गुल हुई तो शिकायतें करने का दौर शुरू हुआ। इस क्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन अधिकतर मोहल्लों व कई मुख्य इलाकों में शिकायतें दर्ज करवाने के घंटों बाद भी बिजली कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे उपभोक्ताओं में गुस्सा देखने को मिला। इसके चलते जो फाल्ट ठीक होने में 1-2 घंटे का समय लगना होता है, उसमें कई बार 4-5 घंटे से अधिक का समय लग जाता हैं। वहीं कई इलाकों में लोग शिकायत केन्द्रों में भी पहुंचे लेकिन वहां पर भी स्टाफ नहीं मिला है।
लो-वोल्टेज से परेशान रहे कई इलाकों के लोग
जहां एक तरफ बिजली खराबी परेशानी का कारण बनी, वहीं कई इलाकों में वोल्टेज की समस्या से लोग दिक्कतें उठाने को मजबूर हुए। विभिन्न इलाकों में लो-वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे थे, जिसके चलते लोग बार-बार शिकायतें लिखवाने को मजबूर हुए। इसके चलते कई लोगों के घरों में फेस उड़ जाने के कारण बिजली सप्लाई पूरी तरह से चालू नहीं हो पाई। अधिकारियों ने बताया कि फाल्ट की वजह से एस.डी.ओ. फील्ड में रहे और एक्सियन भी लाइनें चालू करवाने में लगे रहे। अधिकारियों का कहना था कि अधिकतर शिकायतों का समय पर समाधान कर दिया गया था।
रेलवे कालोनी में 13 घंटे गुल रही बिजली
वहीं, रेलवे कालोनी नंबर-3 में 13 घंटों तक बिजली गुल रहना भारी परेशानी का कारण बना। उपभोक्ताओं ने बताया कि कालोनी क्वाटरों में सुबह 9 बजे बत्ती गुल हुई थी जोकि रात 10 बजे तक भी चालू नहीं हो पाई थी। सैनी ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायतें की गई लेकिन कोई मौके पर रिपेयर के लिए नहीं आया।