चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले साल 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सूची पंजाब के परसोनल विभाग की ओर से जारी की गई है। सूची में दी गई छुट्टियों के दौरान, सरकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, प्रशासनिक कार्यालय और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई सूची में यह भी कहा गया है कि गुरुपर्व के डी. मद्देनजर जिले के डी.सी. नगर कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए आधे दिन से लेकर पूरे दिन की छुट्टी भी घोषित कर सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि 2025 की छुट्टियों की सूची में 5 रविवार को सरकारी छुट्टी आ रही हैं, जिससे सरकारी संस्थानों के लोगों को भारी नुकसान होगा, जो इस प्रकार हैः-

26 जनवरी गणतंत्र दिवस (रविवार)
23 मार्च शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी का शहीदी दिवस (रविवार)
6 अप्रैल राम नवमी (रविवार)
13 अप्रैल वैसाखी (रविवार)
16 नवंबर स. करतार सिंह सराभा जी का शहीदी दिवस (रविवार)

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari