फिल्लौर: फिल्लौर के गांव खैहरा के पास 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जालंधर से लुधियाना जा रहे थे तो जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार युवक बिना बताए घर से बाहर गए थे।
फिल्लौर के गांव खैहरा में नैशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक प्रांजय अरोड़ा (17) पुत्र मनीष अरोड़ा वासी लोहियां खास शाहकोट, जालंधर और प्रगुण वर्मा (17) पुत्र अनिल वर्मा वासी धालीवाल एन्क्लेव, पीओ लाधेवाली, जालंधर जोकि अच्छे दोस्त थे, जालंधर से लुधियाना जा रहे थे जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
घायल हालात में दोनों को सड़क सुरक्षा बल द्वारा सिविल अस्पताल फिल्लौर में ले जाया गया, जिसमें से प्रगुण वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई और प्रांजय अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जालंधर में रैफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.आई. सुभाष चंद्र ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के ढाबों और नाकों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाल कर वाहन का पता लगा रही है।