भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को वीर बाल दिवस पर हमीदिया रोड़ स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मात्था टेका। दरअसल, गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों की शहादत की स्मृति में भारत भवन में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे से इसमें सम्मिलित हुए। भारत भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कीर्तन जत्था द्वारा प्रस्तुति और साहबजादों के बलिदान पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही तलवारबाजी का सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।

सीएम ने कहा कि परम श्रद्धेय गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह जी, साहिबजादा जुझार सिंह जी, साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी को वीर बाल दिवस पर सादर नमन करता हूं। धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए आपने त्याग एवं बलिदान का ऐसा स्वर्णिम अध्याय रचा, जो सदैव विश्व कल्याण की कामना को मार्ग दिखाता रहेगा

आज का यह दिन हमें उस गौरवशाली इतिहास का पावन स्मरण कराता है जब देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने आक्रांताओं के सामने समर्पण करने के बजाय धर्म के रक्षणार्थ बलिदान को चुना।

उन साहिबजादों का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है इस दौरान भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा, भोपाल की महापौर मालती राय एवं अन्य श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।