सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हाई टेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है, आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार की है बताया जा रहा है कि 9 मजदूर इस टावर पर काम कर रहे थे, 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव की है। इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि हादसे में एसके मुबारत और अजमेर शेख की मौत हुई है। वहीं पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।