राम मंडी : रामा मंडी में एक आवारा कुत्ते की 2 लोगों ने बेरहमी से हत्या कर डाली। सूचना मिलने के बाद राम पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. राजेश कुमार स्नेही ने बताया कि राम मंडी में कुत्ते की बेरहमी से हत्या के वीडियो के संबंध में मेनका गांधी दिल्ली से ई-मेल प्राप्त हुई थी।
पुलिस ने मेनका गांधी फाऊंडेशन के सदस्य और बठिंडा निवासी अर्पण गुप्ता पुत्र सुशील कुमार गुप्ता निवासी परसराम नगर, बठिंडा के बयान पर कार्रवाई करते हुए राम मंडी के 2 लोगों पर कुत्ते की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।