बिहार एक ड्राई स्टेट है, लेकिन शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला अब राज्य के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. मुजफ्फर

पुलिस ने ट्रक से 988 कार्टन प्रीमियम ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान राजस्थान के बाडमेर जिला के निवासी चिमन चौधरी के रूप में किया गया है. पुलिस ने उसकी मोबाइल फोन भी जब्त की है.

राजस्थान के माफिया ने भेजी थी शराब

पुर के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक पर एक 18 चक्कों वाले ट्रक में भरी विदेश शराब जप्त की गई है. शराब की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. डील नहीं होने के कारण चालक ट्रक लेकर तीन जिलों में घूम रहा था.

पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी मिली है कि नए साल के जश्न को लेकर मुजफ्फरपुर व उसके आसपास के जिलों में हाई रेड पर सप्लाई को लेकर हिमाचल प्रदेश से राजस्थान के माफिया ने ट्रक पर लोड 988 कार्टन विदेशी शराब भेजी थी. साथ ही वह व्हाट्सएप कॉल करके लगातार चालक को गाइड कर रहा था. समस्तीपुर व वैशाली के माफिया से डील फाइनल नहीं होने पर पिछले दो दिनों से शराब लोड ट्रक को सकरा थाना क्षेत्र के एक ढाबा के समीप खड़ा किया गया था. इस बीच किसी ने एसएसपी राकेश कुमार को इसकी सूचना दे दी.

एसएसपी ने ग्रामीण एसपी व डीएसपी पूर्वी टू के नेतृत्व में विशेष टीम को छापेमारी करने भेजा. टीम ने सबहा चौक के समीप छापेमारी कर शराब लोड ट्रक को बरामद कर लिया. चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसको खदेड़ कर पकड़ लिया गया. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि शराब के साथ राजस्थान नंबर 18 चक्का ट्रक जब्त किया गया है. उसमें दो फास्ट टैग नंबर मिला है. इसमें एक फास्टैग गिरफ्तार चालक चिमन चौधरी के नाम पर है. वहीं, दूसरा फास्ट टैग किसके नाम पर है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

हिमाचल प्रदेश से लेकर चला था शराब की खेप

ट्रक चालक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब की खेप हिमाचल प्रदेश से लेकर चला था. वहां से राजस्थान, झारखंड, हजारीबाग, बरौनी होकर समस्तीपुर पहुंचा. समस्तीपुर के शराब माफियाओं से डील तय नहीं होने पर ट्रक को लेकर वे लोग वैशाली जिले के जंदाहा ले गए. वहां भी उच्च दाम नहीं मिला तो चालक ट्रक लेकर समस्तीपुर ले गया. वहां से मुजफ्फरपुर लाया. सकरा में एक ढाबा के समीप चालक की भूमिका को संदिग्ध देख वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना दी गयी. इसके आधार पर कार्रवाई हुई.ट्रक के साथ स्कार्पियो सवार शराब तस्कर भी पीछे पीछे चल रहा था.

शराब बंदी के बाद जिले में जितनी भी शराब की खेप पकड़ी गई है. इसमें लोकल शराब माफिया शराब की खेप मंगवाते थे. लेकिन, पहला ऐसा मामला पकड़ में आया है, जो बिना किसी लोकल माफिया के डिमांड के एक 18 चक्का ट्रक पर शराब की इतनी बड़ी खेप लोड करके भेज दी. चालक ने पुलिस को बताया कि उसको लगातार व्हाट्सएप पर माफिया कॉल करके दबाव बना रहा था कि नया साल नजदीक आ गया है, अभी तक डील फाइनल नहीं हुआ है. जल्दी डील करके वापस लौटों. ग्रामीण एसपी ने बताया कि डील नहीं होने के कारण चालक ट्रक लेकर तीन जिलों में घूम रहा था. इस वजह से ट्रक पर लोड आलू पूरी तरह से सड़ गया था. पुलिस ने चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है.