पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारी की जा रही है. भले ही क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार हो, लेकिन इसको मनाने वाले हर धर्म में पाए जाते हैं. भारत में महज 2.3 फीसद ईसाई हैं, लेकिन भारत में क्रिसमस पर सरकारी छुट्टी की जाती है. हाल ही में सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद कई जानकारों ने सीरिया की ईसाई बस्तियों में क्रिसमस के दौरान सुरक्षा पर चिंता जाहिर की थी.

ईसाई धर्म के बाद दुनिया का दूसरा बड़ा धर्म इस्लाम धर्म है. इन दोनों ही धर्मों का उदय फिलिस्तीन से जुड़ा है. दोनों ही धर्मों में कई समानताएं होने के बावजूद ईसाई देशों और इस्लामिक देशों के तौर तरीकों में जमीन आसमान का फर्क दिखता है. अब सवाल आता है कि क्या भारत की तरह ही इस्लामी देशों में भी क्रिसमस बनाने के लिए सरकारी छुट्टी होती है.

जहां ईसाई क्रिसमस ईश्वर के बेटा ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाते हैं, वहीं मुस्लिम धर्म के लोग ईसा को ईश्वर का बेटा नहीं, बल्कि पैगंबर मोहम्मद की तरह ही एक पैगंबर (Messenger of God) मानते हैं.

वो मुस्लिम देश जहां नहीं होती क्रिसमस की छुट्टी

लगभग सभी मुस्लिम देशों में ईसाई धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन सऊदी अरब, यमन, लिबया, अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों में क्रिसमस के दौरान सरकारी छुट्टी नहीं की जाती है. हालांकि दोनों देश में ईसाई बस्तियों और ईसाई प्रभाव के इलाकों में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है और इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शरीक होते हैं.

इन मुस्लिम देशों में छुट्टी के साथ धूमधाम से मनाया जाता क्रिसमस

बड़े मुस्लिम देशों में ईरान और सऊदी को छोड़ दें, तो लगभग सभी मुस्लिम देशों में क्रिसमस के दौरान सरकार की अवकाश रखते हैं.

क्रिसमस पर इन मुस्लिम देशों में होती छुट्टी

  • इंडोनेशिया
  • कतर
  • सीरिया
  • कुवैत
  • पाकिस्तान
  • मलेशिया
  • ओमान
  • यूएई
  • बांग्लादेश
  • लेबनान
  • फिलिस्तीन (वेस्टबैंक और गाजा)
  • इराक
  • सुडान
  • मिस्र

इन सभी मुस्लिम देशों मे क्रिसमस की छुट्टी की जाती है और सरकारी दफ्तर, स्कूल बंद रहते हैं.