साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. 10 दिन बाद नए साल का आगाज होने जा रहा है. नए साल के आगाज और क्रिसमस के सेलिब्रेशन को लेकर सैलानी इस समय पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मनाली से जो तस्वीर सामने आई है, वो काफी चौंकाने वाली है. मनाली के सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. डीएसपी मनाली, एसडीएम मनाली और एसएचओ मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं और जाम खुलवाने में लगे हुए हैं.
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी
चूंकि क्रिसमस सेलिब्रेशन और नए साल को लेकर सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. काफी संख्या में सैलानी शिमला-मनाली पहुंच रहे हैं. मनाली में इस समय गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. वहीं सोमवार शाम भारी बर्फबारी के कारण सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं.
700 गाड़ियों को जाम से निकाला गया
जब इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई तो आनन-फानन में डीएसपी, एसडीएम और एसएचओ मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. भीषण ट्रैफिक देख अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए. फिलहाल पुलिस टीम जाम खुलवाने में जुटी हुई है. अभी तक 700 वाहनों को निकाला गया है.
बर्फबारी देख पयर्टकों के खिले चेहरे
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सोमवार को एक बार फिर से बर्फ की चादर से ढक गई. बर्फबारी की खबर से जहां पर्यटक खासे उत्साहित हैं तो वहीं पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों और किसानों के चेहरों पर भी खुशी की अलग ही चमक देखी जा सकती है. ठंडी हवाएं चलने के बीच लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए. शहर के रिज और मॉल रोड पर पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेते देखा गया.
हिमाचल में कहां-कहां हुई बर्फबारी?
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आसपास के पर्यटक स्थल मनाली, कुफरी और नारकंडा के अलावा खड़ापत्थर, चूड़धार और चांशल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. एक स्थानीय होटल व्यवसायी सुशांत नाग ने कहा कि बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल में बुकिंग भी बढ़ने की संभावना है.