परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 14 दिंसबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न http://innovateindia.mygov.in/ पर पूछे जाएंगे। पीपीसी 2025 के लिए पंजीकरण 14 दिसंबर से MyGov.in पर शुरू हो गए हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अभिभावकों के बीच कार्यक्रम का सीधा प्रचार-प्रसार आवश्यक है जिसके लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड य ने समूह जिला शिक्षा अफसरों (से.सि.) को आदेश जारी किए गए हैं।
इस प्रोग्राम को और Exposer व भागदारी को यकीनी बनाने के लिए अपने खुद की मीडिया योजना तैयार की जाए ताकि स्कूलों के विद्यार्थियों की इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो सके। अध्यापक, अभिभावक, विद्यार्थियों को मानयोग पी.एम. मोदी जी को सवाल पूछने का भी मौका दिया जाएगा। इनमें से कुछ सवाल NCERT द्वारा की जाएगी। पिछले साल और इस साल पूछे गए सवालों के आधार पर चुने गए प्रतिभागियों को मीडिया चैनल के जरिए इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने और बातचीत करने का मौका दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर किया जा सकता है। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
वहीं आदेश जारी किया गया है कि 6वीं से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों में अधिकतम इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की भागदारी को सुनिश्चत किया जाए। अपने जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस मुकाबले में प्रश्न भेजने की हिदायतें जारी की जाएं। बता दें कि परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी पिछले सात वर्षों से हर साल पीपीसी में छात्रों को संबोधित करते आ रहे हैं।
शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2025) के 8वें संस्करण में स्कूली छात्रों को संबोधित करेंगे। वहीं पीपीसी 2025 के लिए, प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्र (कक्षा 9 से 12) और एक शिक्षक, कला उत्सव के विजेताओं और वीर गाथा, प्रेरणा पूर्व छात्रों और पीएम श्री स्कूलों के प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।