लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा गत दिनों नाजायज कॉलोनियो में बिजली के नए मीटर लगवाने संबंधी जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद अपने घरों में बिजली के मीटर लगवाने वाले आवेदन कर्ताओं की बाढ़ सी आ गई है l
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 के मुकाबले 2024 के महीने दौरान बिजली के नए मीटर लगवाने वाले चाहवानों का यह आंकड़ा तीन गुना अधिक तक बढ़ गया है ,रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद पावर कॉम विभाग को मात्र एक महीने में ही 9140 परिवारों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं यह आंकड़ा केवल लुधियाना जिले के शहरी इलाकों से संबंधित डिविजनों का बताया जा रहा है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम तौर पर एक महीने में बिजली के नए मीटर अप्लाई करने वाले आवेदन कर्ताओं की संख्या 2910 तक रहती है जबकि मौजूदा समय दौरान यह आंकड़ा उछलकर 9140 पर पहुंच गया है जो कि सामान्य रूप से 6230 अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने का मामला है l
मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने दावा किया है कि पंजाब सरकार एवं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा अन आधिकारिक कॉलोनियो में बिजली के नए मीटर लगने के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने से उपभोक्ताओं में भारी जोश पाया जा रहा है l जिसके लिए लोग बड़ी संख्या में पावर काम विभाग के पास बिजली के मीटर अप्लाई करने के लिए पहुंच रहे हैं चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा ऐसे में न केवल पावर कॉम विभाग को बाद राजस्व मिलेगा बल्कि बिजली चोरी के मामले में भी बड़ी कमी देखने को मिलेगी l उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इससे पहले अनआधिकारिक कॉलोनियो में रहने वाले अधिकतर परिवार जिनके घरों में अभी तक बिजली के मीटर नहीं लगे थे वह जुगाड़ लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे जिसके कारण पावर कॉम को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंच रहा था लेकिन अब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने और नए मीटर लगाने पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन को दोहरा लाभ प्राप्त होगा l
इस बीच जो अहम खबर निकलकर सामने आ रही है वह यह है कि बिजली के नए मीटर अप्लाई करने और सिक्योरिटी राशि जमा करवाने के मामले में अधिकतर आवेदन कर्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पावर कॉम कार्यालय से संबंधित सुविधा केंद्रों में तैनात कर्मचारी आवेदन कर्ताओं को दस्तावेज पूरे नहीं होने जैसे चक्रव्यूह में उलझाकर खाली हाथ वापस लौटा रहे हैं l हालांकि इस दौरान जो आवेदन करता सिफारिशें या फिर अन्य जुगाड़ लगाकर अपनी फाइलें कंप्लीट कर भी रहे हैं उन्हें भी अपने घरों में बिजली के नए मीटर लगवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि बिजली विभाग को नए मीटर लगवाने के चहवाण आवेदन कर्ताओं कि फाइलें प्राप्त हो रही है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने नए घरों में गृह प्रवेश करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली का मीटर लगवाने के लिए अभी कम से कम 6 महीने की लंबी वेटिंग लिस्ट में खड़ा होना पड़ सकता है l