संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से दिए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को लेकर संसद में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के सांसदों ने विरोध किया था. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में 2 सांसद घायल हुए थे. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घायल सांसदों से मिलने पहुंचे.
सांसदों के हाल- चाल लेने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में हुई धक्कामुक्की के दौरान बाउंसर की तरह बर्ताव किया. ये बात उन्हें खुद घायल हुए भाजपा सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत ने बताई है. यह बहुत शर्मनाक है. दोनों भाजपा सांसद अब भी अस्वस्थ हैं.
कैसा है घायल सांसदों का हाल?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत के सर में अभी भी सूजन है, वे अच्दा महसूस नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा प्रताप सारंगी को बार-बार चक्कर आ रहे हैं. गिरिराज सिंंहने बताया कि उनकी हालात ठीक नहीं है, फिलहाल उनकी देखभाल डॉक्टरों की निगरानी में की जा रही है.
राहुल नेता विपक्ष हैं बाउंसर नहीं- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप नेता विपक्ष हैं बाउंसर नहीं हैं, आपने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है ये अच्छी बात है. लेकिन इस तरह से हमला नहीं करना चाहिए था. वे जानबूझकर झगड़ा करने गए थे. ये उचित नहीं था, इनकी जान चली जाती, भगवान ने बचा लिया.
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को राहुल गांधी और विपक्षी गंठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. यहीं पर भाजपा सांसद भी कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. उनका आरोप था कि विपक्ष शाह की छवि खराब करने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है.
इसी दौरान मकर द्वार के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान दो भाजपा सांसद घायल हो गए. भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आईं.
बीजेपी ने राहुल के खिलाफ 6 धाराओं में मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस को कांग्रेस की ओर से भी एक शिकायत की गई थी, जिसकी जांच की जा रही है. संसद में हुए इस पूरे धक्का-मुक्की कांड की जांच क्राइम ब्रांच की SIT करेगी.