दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस अभियान के तहत दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान की जा रही है. हाल ही में पुलिस ने दिल्ली के आउटर इलाके में जांच की. घुसपैठियों की जांच का ये ऑपरेशन संयुक्त रूप से चलाया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस की कई इकाइयां शामिल थी.

राजधानी दिल्ली में अगली साल फरवरी में विधानसभी चुनाव होने वाले है. वहीं, दिल्ली की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चलाने के आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई तेज करते हुए 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान की है, जो बिना किसी लीगल ड्यूमेंट के रह रहे थे. इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके द्वारा दिखाए गए कागजातों की जांच और वेरिफिकेशन भी पुलिस करवा रही है.

175 लोग पाए गए संदिग्ध

पुलिस ने 175 संदिग्ध घुसपैठियों की पहचान आउटर दिल्ली के इलाके से एक-एक घर की जांच के बाद की है. पुलिस का अंदेशा कि इस इलाके में अभी और बांग्लादेशी घुसपैठियें छुपकर रह रहे हैं. पुलिस सभी की जांच कर रही है. घुसपैठियें की सघन जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट फाॅरन सेल और पुलिस की कई स्पेशल यूनिट शामिल हैं. दिल्ली पुलिस संदिग्धों के बताए गए मूल स्थानों की जानकारी स्थानीय पुलिस से ले रही है.

सीमापुरी में भी हो चुकी है कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले दिल्ली कालिंदी कुंज और सीमापुरी में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया था. इस दौरान सीमापुरी में 32 संदिग्ध लोग पाए गए थे. जिनके कागजातों को लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेज दिये थे. इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस पूरी दिल्ली के उन इलाकों की जांच कर रही है, जहां बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की संभावना है.