अमृतसर: अमृतसर के सेंट्रल हलके के वार्ड 51 के बूथ नंबर 5 पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक मृत व्यक्ति का वोट डाल दिया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 51 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही बीबी शशि के बेटे नितिन गिल उर्फ मनी गिल ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि यह मौके पर बैठे अधिकारियों की गलती है कि उन्होंने ठीक से जांच क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की गलती से एक गलत वोट हुई है। इसका कोई भी जवाबदेह नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर यह बूथ रद्द नहीं हुआ तो वे माननीय अदालत का रास्ता अपनायेंगे और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक शिकायत मिली है जिसमें वार्ड नंबर 51 के एक बूथ पर गलत मतदान होने की जानकारी है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।