NIA द्वारा पंजाबी कलाकारों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के कलाकार एक बार फिर गैंगस्टर्स और आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं।  जानकारी के अनुसार NIA ने पंजाब पुलिस को इनपुट दिया है कि पंजाबी कलाकारों पर हमले की संभावना है। इसके चलके पंजाबी सिंगरों और कलाकारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस को कहा गया है।

शनिवार को सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में पंजाब के मशहूर सिंगर ए.पी. ढिल्लों का शो होने जा रहा है। इसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने सिंगर की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी शुरू कर दी है। ए.पी. ढिल्लों के शो को लेकर 4 डी.एस.पी. और 6 इंस्पेक्टरों को भी तैनात किया गया है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही NIA के इनपुट के बाद मोहाली स्थित होमलैंड सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। इस सोसायटी में बड़ी संख्या में पंजाबी कलाकार रहते हैं।