पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी जो अब शाम 4 बजे खत्म हो गई है। अब जो वोटर लाइन में लगे हुए हैं केवल उन्हीं की वोटिंग करवाई जाएगी। इस दौरान पार्टी के उम्मीदवारों व लोगों की धड़कने तेज हो गई है।अब सकी नजर Result टिक गई है कि आखिर जीत का सेहरा किस पार्टी के सिर सजेगा।

बता दें कि 4 बजे तक लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व फगवाड़ा में वोटिंग होनी थी जिसके तुरंत बाद काऊंटिग शुरू हो जाएगी जिसके चलते देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब के 5 बड़े शहरों की नगर निगमों में किस पार्टी के मेयर बनेंगे।  वहीं दिसंबर के महीने में कंपकंपाती ठंड के बावजूद वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए करतारों  में खड़े हुए। पंजाब के 5 शहरों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला आज ही हो जाएगा।