प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ के धार्मिक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. प्रयागराज में ये उत्सव 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा. महाकुंभ में किए जाने वाले शाही स्नान का बहुत महत्व है. इस महाकुंभ में कुल छह शाही स्नान किए जाएंगे. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन से शाही स्नान शुरू हो जाएंगे और महाशिवरात्रि पर खत्म होंगे.

इन छह शाही स्नानों में एक स्नान माघी या माघ पूर्णिमा को किया जाएगा. आइए जानते हैं ये शाही स्नान किस तारीख को किया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त क्या है. साथ ही हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का महत्व क्या है.

माघी पूर्णिमा का शाही स्नान कब

माघ में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाता है. महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा और 6 बजकर 10 मिनट पर खत्म हो जाएगा. माघी पूर्णिमा का स्नान सामान्य दिनों में भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.