कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से सनी लाश मिली है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया था। बर्खास्त पुलिसकर्मी की देर रात को हत्या की गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जानकारी पुलिस को दी, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को उजागर नहीं किया जा सका है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा का रहने वाला मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में रहता था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण अपने-अपने काम पर जा रहे थे, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की खून से सनी लाश पर पड़ी। खून से सनी मुकेश की लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही कुठला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही है। हत्या बीती देर रात की है । हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।