मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना के बगदरा चौकी कसदा पुलिया के पास पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद पत्नी ने करतूत छिपाने के लिए पति को कसदा पुलिया के नीचे फेंक दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो शक होने पर पुलिस ने पूरी घटना की पड़ताल की और सच सामने आया. पुलिस ने बताया बिंदु सिंह गोंड़ की उसी की पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से हत्या करा दी थी. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में एक युवक सहित मृतक की पत्नी और दो बाल अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी मनीष खत्री ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी कसदा पुलिया के पास बीती शाम युवक की हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बगदरा चौकी के ग्राम जगमार में रहने वाले बिंदु सिंह गोंड़ 22 वर्ष पुत्र रामरक्षा सिंह गोंड़, की शादी गुलरिहा निवासी नाबालिक के साथ हुई थी. शादी के 3 साल पहले से पत्नी का गांव में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रची थी. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति ने 14 तारीख को हत्या करने का प्लान बनाया. लेकिन योजना सफल नहीं हुई तो पत्नी ने मायके से ससुराल जाते समय हत्या करने का दूसरा प्लान बनाया. 19 दिसंबर को मृतक जब पत्नी को मायके से ससुराल ले जा रहा था. पति-पत्नी नैकहवा कसदा पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि पत्नी ने योजना के मुताबिक शौच का बहाना बनाया. तभी पत्नी का प्रेमी अपने दो अन्य साथी के साथ वहां आया और उसने आते ही बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को प्रेमिका पर शक ना हो इसलिए हाथ पैर बांधते हुए पायल और मोबाइल लूटकर भाग गए ताकि पुलिस पत्नी पर शक ना करें.

पत्नी को रास्त से हटाने के लिए कर दी हत्या

मां-बाप के दबाव में आकर नाबालिक बेटी ने भले शादी कर ली लेकिन अपने प्रेमी को कभी भुला नहीं पाया था. मृतक बिंदू की पत्नी का अपने गांव के अनुज कुमार साहू के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के अवैध संबंध की जानकारी मृतक को लग गई जिसके बाद कई बार पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ. जिस बात से नाराज मृतक की पत्नी ने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

पति की हत्या के बाद बंधवाए अपने हाथ पैर

पत्नी ने प्रेमी और उसके दो नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर गला रेत कर बेरहमी से हत्या की. पुलिस को भ्रमित करने के लिए पत्नी ने खुद को बंधवाया और पायल सहित मोबाइल लूट की बात कही. वहीं लगातार आरोपियों को अपना लोकेशन देती रही. बिंदु की हत्या की साजिश प्रेमी अनुज ने रची थी. ताकि वो प्रेमिका के साथ जीवन गुजार सके. हालांकि बयान और हावभाव देखकर पुलिस को शक हुआ तो मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.