संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग ले रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. बिजली विभाग की टीम उनके घर मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की जांच करने के लिए पहुंची है.
बिजली कनेक्शन में अनियमितता को लेकर संभल के सांसद जिया उर रहमान जांच के घेरे में आए हैं. बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताओं को चिन्हित किया है. संभल के दीपासराय में 200 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की एफआईआर की गई है. संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ का बकाया है.
मीटर रीडिंग लेन पहुंची बिजली विभाग की टीम
मामले की जानकारी देते हुए संभल के एडिशनल एसपी शिरिश चंद्रा ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा पुलिस बल की मांग की गई थी. जिसके संदर्भ में पर्याप्त पुलिस बल दिया गया है, जिससे किभी भी स्थिति से निपटा जा सके. बिजली विभाग की टीम जांच कर रही है. वहीं, संभल की एसडीएम बिजली चोरी को लेकर यह हमारा रेगुलर अभियान चल रहा है. पहले से इनपुट थे कि बिजली कनेक्शन का जो वैध तरीका होता है, उसे फॉलो नहीं किया गया है.
सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर रहमान के नाम पर है. दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम है. उनके दादा की मृत्यु के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई संशोधन नहीं कराया गया. अब हम इस कनेक्शन को सील कर रहे हैं.
उन्होंने सांसद के बिजली बल में विसंगतियों का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में सांसद के मीटर में लगातार शून्य यूनिट की खपत दिखाई गई है. एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई. जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत दिखाई.