फिल्लौर: पुलिस ने पैट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए 3 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल तेजधार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों से 10 वारदातें ट्रेस हुई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सब-डिवीजन फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कपूर के साथ पुलिस पार्टी ने विशेष चैकिंग अभियान में गैंग के मैंबरों जसकरण सिंह उर्फ जस्सा पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी बछोवाल, कमल पुत्र राणा वासी मथुरापुरी, संजय कुमार पुत्र मनोज कुमार वासी मोहल्ला चौधरियों गढ़ा रोड फिल्लौर, रविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गांव बक्कापुर और जतिंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गांव कंग अराइयां को गिरफ्तार किया गया है।
डी.एस.पी. ने बताया कि जतिंदर सिंह पर पहले भी जालंधर और फिल्लौर थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं और कमल पुत्र राणा पर भी फिल्लौर थाने में पहले मुकद्दमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह गैंग चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी हथियारों के बल पर हाईवे पर लूटपाट करते थे और राहगीरों खासकर महिलाओं से मोबाइल फोन छीन लेते थे और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।
नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल भी चुराए। डी.एस.पी. बल ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों से करीब 10 वारदातों को ट्रेस किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नवाशहर रोड पर लगे पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाई थी इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें काबू कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।