कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में शहर की फेमस चौपाटी उस समय अखाड़े में बदल गई जब एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देख लिया। पति और प्रेमिका को देखते ही महिला ने आपा खो दिया और पति की प्रेमिका पर हमला कर दिया। लेकिन उसका वार उस पर ही उलटा हो गया। जहां पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की ही पिटाई कर दी। वहीं लोगों ने बीच बचाव करते हुए पति की जमकर धुनाई की।
पूरा मामला सिविल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां प्रेमी प्रेमिका चौपाटी पहुंचे थे। इसी दौरान पत्नी ने दोनों को देख लिया और उनके बीच कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। घंटे भर चले हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।