शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दरअसल पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, माता-पिता के बीच चल रहे विवाद की जानकारी बेटी ने अपने मामा को दे दी थी। मामा घर पर आते इससे पहले ही पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बैगा और उसकी पत्नी सोमवती के बीच बीती रात किसी बात को लेकर बाद हो गया। पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन महिला की मौत हो गई थी।

कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपी पर मामला दर्ज किया और उसे पकड़ लिया है। अभी कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, अभी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।