भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालिन सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्ष मंहगाई, शराब माफिया और बेरोजगारी को लेकर जमकर हंगामा कर रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश महिला और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने एक अहम जानकारी का खुलासा किया है। मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि राज्य में इस साल कम से कम 5.41 लाख कुपोषित बच्चे आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या धार जिले में है। मंत्री निर्मला ने भितरवार से बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक राठौर ने बच्चों में कुपोषण और उन्हें दिए जाने वाले भोजन के बारे में जिलेवार आंकड़े मांगे तो मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित 62.88 लाख बच्चों में से 5.41 लाख कम वजन के हैं। धार जिले में सबसे ज्यादा 35,950 कम वजन वाले बच्चे पंजीकृत हैं, इसके बाद खरगोन में 24,596 और बड़वानी में 21,940 बच्चे पंजीकृत हैं। राजधानी भोपाल में 12,199 कम वजन वाले बच्चे हैं, जबकि इंदौर में 11,437 बच्चे कम वजन के हैं।