गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए फॉलोऑन टाल दिया. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बाद बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट केलिए 39 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया. टीम इंडिया पर 13 साल बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. 2011 में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने फॉलोऑन दिया था लेकिन आकाशदीप और बुमराह ने टीम इंडिया को 245 रनों के स्कोर तक पहुंचाकर फॉलोऑन टाल दिया.

गंभीर-विराट ने मनाया जश्न

आकाशदीप ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंचा वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर छा गई. विराट कोहली तो जमकर जश्न मनाने लगे. हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने जमकर तालियां पीटी. इसके बाद आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर लंबा छक्का भी लगा दिया और फिर विराट कोहली की खुशी देखने ही लायक थी.

भारत के बल्लेबाज फिर फेल

एडिलेड टेस्ट की तरह गाबा में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल साबित हुई. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने एक ही रन बनाया. विराट कोहली ने 3 रनों का योगदान दिया. पंत ने 9 रन बनाए. रोहित शर्मा का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और कप्तान साहब 10 ही रन बना सके. नीतीश रेड्डी भी 16 रनों का योगदान दे पाए.

राहुल-जडेजा ने बचाई लाज

सिर्फ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की लाज बचाई. राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 115 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी कर किसी तरह टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.