भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सत्र के दौरान सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में खाद की बोरी लेकर प्रदर्शन किया और सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों को खाद ,बिजली, पानी नहीं मिल रहा है। खेती को फायदे का धंधा बनाने की बात कहने वाली बीजेपी सरकार असल बात में किसानों के साथ धोखा कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे विधायकों को पुलिस ने विधानसभा से 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया है।