बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि परतवाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है दोनों भाई शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। इस हादसे में राहुल और दक्ष की मौत हो गई है।

वहीं परिजनों का आरोप है कि 30 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची नहीं तो 15 साल के दक्ष की जान बचाई जा सकती थी। आयशर ट्रक चालक बाइक में टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया है, भैंसदेही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।