इंदौर: मध्य प्रदेश में ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को हिरासत में लिया है। गोलू अग्निहोत्री कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। सारा मामला अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। जहां चंदन नगर स्थित निवास पर ईडी ने आज उन्हें हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में इंदौर के साथ मुंबई के ईडी अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सीआरपी के जवानों को साथ लेकर कार्रवाई करने पहुंची हैं। दोपहर से कांग्रेस नेता के निवास पर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। ईडी ने कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री को अवैध क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ये है सारा मामला

दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने जांच शुरू की। इस मामले में आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर अवैध सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। ईडी ने 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में कार्रवाई की थी और 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। ईडी की जांच में सामने आया कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम LONDONEXCH9.COM नाम की एक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे। इन सट्टेबाजी लेन-देन को “हॉस्ट” नामक सॉफ्टवेयर से ट्रैक किया जाता था। हवाला नेटवर्क के जरिए पैसों का लेन-देन किया जाता था। ईडी ने छापेमारी के दौरान 31 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 8 करोड़ रुपए की संपत्तियों को फ्रीज किया है।

सट्टेबाजी के इस रैकेट में गोलू अग्निहोत्री का सीधा संबंध सामने आया है। आरोप है कि वे इस नेटवर्क के संचालन में मददगार थे और हवाला लेन-देन में शामिल थे। गोलू अग्निहोत्री के खास साथी विपुल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी रकम बरामद की है। ईडी पूरे मामले में कांग्रेस नेता से पूछताछ कर रही है।