शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लगातार लूट की घटना सामने आ रही हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां एक मरीज के अटेंडर से नगरपालिका के दो सफाईकर्मी खुद को सीआईडी बताकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक अभी भी फरार है।

गोहपारू थाना क्षेत्र के रहने वाले दुर्गेश चर्मकार अपने एक बीमार साथी को लेकर शहडोल जिला अस्पताल आया था ,जहां मरीज का इलाज चल रहा था, इस दौरान दुर्गेश अपने साथी के साथ जिला चिकित्सालय परिसर के धर्मशाला में बीती रात खाना बना रहा था,  तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे और खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर मरीज के अटेंडर दुर्गेश और उसके साथी से नगद रुपए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए,पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई।

कोतवाली पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया तो पता लगा कि शहडोल जिला मुख्यालय जय स्तंभ चौक पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाला विनय कुंडे और उसका साथी विनय मालिक ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, दोनों शहडोल नगरपालिका के सफाईकर्मी है। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी विनय कुंडे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी विनय मालिक फरार है। जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।