लुधियानाः शहर के आलमगीर रोड पर एंडेवर और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गए। इस हादसे में 3 युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार एंडेवर कार सवार 4 दोस्त चिंतपूर्णी से दर्शन करके लुधियाना लौट रहे थे। जब वह रंजीत एवेन्यू के पास थे तो अचानक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों कारें बुरी तरक्ष क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घायलों को तुरंत डी.एस.सी. अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, शुरूआती जांच में पता चला है कि बोलेरो ड्राईवर नशे में था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।