छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रात को 12 बजे करीब एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 7 लोगों के घायल होने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि कार में 13 लोग सवार थे. हादसे में घायल लोगों में से आधे लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इस दर्दनाक हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में चार महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल था. सभी कार सवार दुर्घटना के बाद बुरी तरह से कार में फंस गए थे, जिन्हें घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गुरेदा से लौट रहे थे कार सवार

वहीं घायलों को डौंडी ले जाया गया. यहां से जिन घायलों की हालात ज्यादा गंभीर थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से अपने गांव गुरेदा वापस लौट रहे थे. तभी ये हादसा भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर हो गया.

ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस

डौंडी थाना क्षेत्र चोरहापड़ाव में आता है. बताया जा रहा है कि ये हादसा दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार में जोरदार टक्कर मारने से हुआ. इसके बाद दर्दनाक हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई. अब पुलिस हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.