उत्तर प्रदेश के नोएडा के लुक्सर जेल में अब कैदियों को डिप्रेशन से निकालने के लिए जेल प्रशासन ने एक पहल की है, जिसके तहत कैदियों के लिए जेल परिसर में क्रिकेट खिलाया जाएगा. कैदियों के लिए जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत अगले साल जनवरी से होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में जेल में बंद कैदियों को 20-20 ओवर के साथ क्रिकेट मैच में अपना टेलेंट दिखाने का मिलेगा.
जेल प्रीमियर लीग का आयोजन पहले इसी साल दिसंबर में होने वाली थी लेकिन जेल में बंद कैदियों में किसानों की संख्या होने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया. क्योंकि अभी किसानों से उनके परिवार वालों से लेकर राजनीतिक पार्टी के लोग और कई संगठनों के लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इसलिए दिसंबर के बजाय जेल प्रीमियर लीग को जनवरी में करने का फैसला लिया गया है.
2 हजार कैदियों की 8 टीमें
जेल प्रशासन की ओर से जेल प्रीमियर लीग खिलाने का फैसला कैदियों के हित के लिए लिया गया है. इसका उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को डिप्रेशन से बाहर निकालने और उनके अंदर पॉजिटिविटी लाने की एक पहल है. इस वक्त जेल में करीब दो हजार कैदी बंद हैं. ऐसे में दो हजार कैदियों की आठ टीमें बनाई जाएगी. हर टीम अलग-अलग बैरक के कैदियों की होगी. इस जेल लीग में सभी तरह के मैच होंगे.
जेल प्रीमियर लीग का फॉर्मेट
जेल प्रीमियर लीग के मैच IPL फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे. इसमें भी ग्रुप मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच शामिल होंगे. इसके लिए मैदान और पिच को तैयार करने का काम भी चल रहा है, जो अब बस पूरा होने वाला है. IPL की तरह खेले जाने वाले इस JPL के लिए प्रशासन से लेकर कैदी तक सभी काफी एक्साइटेड हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में बंद रहने से अक्सर कैदी तनाव में रहते हैं. क्रिकेट जैसे गेम खेलकर वह चारदिवारी से बाहर आएंगे और उन्हें थोड़ा सी खुशी और सुकून