किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज उनके आमरण अनशन का 20वां दिन है। इस दौरान केंद्र सरकार ने अपने प्रतिनिधि को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात के लिए भेजा है।
आज केंद्रीय गृह विभाग के डायरैक्टर मयंक मिश्रा उनसे मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इसके बाद मयंक मिश्रा ने कहा कि वह किसानों की मांगे सुनने यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र द्वारा किसानों के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया वह तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए यहां आए हैं।