अमृतसर/बठिंडा: तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए जाने की खबर सामने आई है। इसे लेकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपना रोष जाहिर किया है और फर्जी अकाउंट बनाने वालों को जवाब भी दिया है।

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्जी अकाउंट की पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि ”ऐसी गिरी और नीच हरकतों का जवाब जरूर आएगा, किसी भी सिख को इसकी भनक तक नहीं होगी।” मानते हैं आपके पास पैसा है, पूरा नेटवर्क सिस्टम है, चार चापलूस भी हैं। इतना गिरना नैतिकता की कमी का प्रमाण है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि उनके नाम से फर्जी पेज बनाकर अलग-अलग पोस्ट पर हल्के स्तर के कमेंट किए जा रहे हैं। समुद्र में  इतना नीचे टाइटैनिक नहीं गिरा जितना आप गिर गए।  बस इतना ही कहूंगा, गुरु आपका भला करें।  गुरु प्यारेयो, ऐसे फर्जी पेजों से सावधान रहें।

giani harpreet singh