बिहार के बेतिया में एक शारीरिक शिक्षक (PTI) की अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीटीआई आए दिन क्लास रूप में ब्लैकबोर्ड पर अश्लील तस्वीरें बनाकर बच्चों को पढ़ाते थे. इस संबंध में बच्चों ने अपने परिजनों को शिकायत दी थी. वहीं परिजनों ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था. अब डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने मामले की जांच के बाद आरोपी पीटीआई को निलंबित कर दिया है.

मामला बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय मझरिया शेख का है. इससे पहले डीपीओ ने बीईओ से मामले की जांच कराई थी. इसमें पाया गया कि शारीरिक शिक्षक गेनालाल शर्मा आए दिन ब्लैकबोर्ड पर गंदी तस्वीरें बनाकर छात्रों को अश्लील शिक्षा देते हैं. यही नहीं, क्लास रूप में वह छात्र छात्राओं से इस संबंध में सवाल भी पूछते हैं. शारीरिक शिक्षक की इन हरकतों की वजह से बच्चों को अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है. इस संबंध में बीईओ की रिपोर्ट पर डीपीओ ने निलंबन के आदेश दिए हैं.

विभागीय जांच भी होगी

बीईओ के मुताबिक पीटीआई गेनालाल शर्मा को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी. इस जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा. उधर, ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी शिक्षक गेनालाल शर्मा काफी समय से इस तरह की हरकतें कर रहे थे. उनके बारे में पहले भी कई बार शिकायतें आई थीं. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य को कई बार शिकायतें दी गई.

समझाने पर भी बाज नहीं आए पीटीआई

सीधे गेनालाल शर्मा को भी समझाने का प्रयास किया गया. बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत दी गई. इस शिकायत के बाद डीपीओ ने मामले की जांच के लिए बीईओ को मौके पर भेजा और अब उनकी ही जांच रिपोर्ट के आधार पर पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई की है.