बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल जनपद क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के ग्राम कालाअंबा निवासी सुखलाल बर्डे इन दिनों अपने साथियों के साथ शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। वजह है सुखलाल स्वयं को जिंदा साबित करना चाहता है। सुखलाल के साथी व पूर्व उपसरपंच तुलसीराम बताते हैं कि वह अपने साथी सुखलाल बर्डे के साथ एसडीम ऑफिस आए क्योंकि दो माह पूर्व जब सुखलाल बर्डे पीएम सम्मान निधि का पैसा निकालने गए तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके खाते में पैसे आना बंद हो गए है।

जब सुखलाल ने इसका पता लगाया तो मालूम हुआ की शासकीय कागजों में उनकी तो मृत्यु हो चुकी है इसलिए पीएम सम्मन निधि का पैसा उन्हें(सुखलाल) को नहीं मिल पा रहा है। तब से लेकर आज तक हम शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और पुनः सुखलाल बर्डे को शासकीय दस्तावेजों में जीवित साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि सुखलाल बर्डे को पुनः शासकीय योजना का लाभ मिल सके वहीं इस संबंध में तहसीलदार पानसेमल से फ़ोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है त्रुटि कहां हुई है इसकी जांच करवाते हैं।