जालंधर : डिप्टी कमिश्नर-कम -जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जालंधर जिला में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने के अंतिम दिन 139 वार्डों के लिए 698 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के 85 वार्डों के लिए कुल 448 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे है। इसी प्रकार नगर परिषद भोगपुर के 13 वार्डों के लिए 62, नगर परिषद गोराया के 13 वार्डों के लिए 53 और नगर परिषद फिल्लौर के वार्ड नंबर 13 के लिए 4 नामांकन पत्र भरे गए हैं।
डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों के लिए 47 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे है। जबकि नगर पंचायत शाहकोट के 13 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों और नगर पंचायत मेहतपुर के वार्ड नंबर 5 के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है और चुनाव कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज नामांकन पत्रों की होगी जांच, कल नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।